Uncategorized

देवास के चार खिलाड़ी राज्य गतका में चयनित

राज्य गतका प्रतियोगिता में देवास के चार खिलाड़ी चयनित हुए हैं। सभी को विद्यालय परिवार ने सफलता की कामना के साथ बधाई दी है।

क्षिप्रा। संभागीय शालेय गटका प्रतियोगिता का आयोजन उज्जैन के महाराजावाड़ा स्थित नूतन स्कूल में दीनक 16/10/2024 को किया गया जिसमे जिले से राजदीप पटेल ने अंडर 19 फारी सोट्टी में प्रथम स्थान,कासिम खान ,हरिओम पटेल वा यश पटेल ने टीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया अंडर 17 में तुलजा पवार ने सिंगल सोटी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया संभागीय प्रतियोगिता के आधार पर 4 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय शालेय गतका प्रतियोगिता में हुआ ये खिलाड़ी आगामी उज्जैन में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में देवास जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री इंद्रनील बनर्जी, गतका संघ के सायोजक भावेश नीम, वुशु संघ के अध्यक्ष जितेंद्र नगर ,खेल एवम युवक कल्याण अधिकारी हेमंत सुवीर , क्षिप्रा खेल प्रभारी युनुस खान,युवा समन्वयक राजेश बरना ,सह सचिव तरुण परमार, विपुल चौहान,जिला गतका संघ के सचिव राजीव चौहान द्वारा खिलाड़ियों को बधाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!