पत्रकार और साहित्य जगत के सूर्य थे “दीप”
वर्ल्ड न्यूज़ नेटवर्क स्वर्गीय "दीप" को समर्पित
देवास। देवास ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में पत्रकारिता जगत की मिसाल, एक स्वतंत्र लेखनी और सामाजिक मुद्दों के साथ ही शासन प्रशासन पर पुलिस के खिलाफ सत्य को प्रकाशित ओर प्रसारित करने वाले पत्रकार शाकिर अली “दीप” का न होना पत्रकारों और समाजसेवियों के लिए बहुत बुरा अनुभव है। स्वर्गीय दीप की लेखनी निर्भीक और सत्यपरक पत्रकारिता की मिसाल थी।
उनके आलेख, कविताएं और समाचार समाज के लिए सीधे ओर असरकारक सिद्ध होते थे।
वर्ल्ड न्यूज़ नेटवर्क के माध्यम से स्वर्गीय दीप और उनकी प्रेरणा से जुड़े हुए सक्रिय पत्रकारों को एक सम्मानजनक मंच उपलब्ध करवाने का प्रयास है जो आप सभी के सहयोग से पूर्ण होगा।
वर्ल्ड न्यूज़ नेटवर्क स्वर्गीय शाकिर अली “दीप” की स्मृति में पत्रकारों के हित, कल्याण और समाचारों के प्रकाशन प्रसारण में सहयोग के लिए शुरू किया गया है। आप सभी का स्नेह, प्रेम, सहयोग सदैव अपेक्षित है।…
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद…..